बिजनौर, अगस्त 9 -- हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर शुक्रवार सुबह रुपड़िया से हरिद्वार जा रही उत्तर प्रदेश डिपो की बस कंटेनर को बचाने के चक्कर में खाई में घुस गई। हादसे में बस में सवार चार यात्री चोटिल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों और क्रेन की मदद से बस को खाई से निकाला। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह रुपड़िया डिपो की बस हरिद्वार जा रही थी। चालक रामनिवास के मुताबिक राजपूताना रिसोर्ट के पास सामने एक कंटेनर काफी तेजी आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में वह बस से नियंत्रण खो बैठा और रोडवेज बस कच्ची पटरी से उतरकर खाई में घुस गई। घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में सवार 44 यात्री सवार थे, राहगीरों और पुलिस की मदद से बस के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। इनमें चार यात्री चोटिल थे, जिन्हें पुलिस ने निजी अस्पताल...