सुल्तानपुर, दिसम्बर 7 -- मोतिगरपुर, संवाददाता घटिया निर्माण की पोल एक बार फिर खुल गई है। दशहरा के दिन लोक निर्माण विभाग ने लखनऊ-बलिया हाईवे पर मोतिगरपुर बाजार स्थित सड़क के गड्ढों को भरकर 'गड्ढा मुक्त सड़क' का दावा किया था, लेकिन कुछ ही दिनों में वह पैच टूट गया। इससे विभाग की कार्य प्रणाली और निर्माण गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। मोतिगरपुर में कादीपुर रोड स्थित बाजार के बीचोबीच लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे। बरसात के दौरान इन गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों और दुकानदारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। पानी के छींटों से राहगीरों और स्कूल जाते बच्चों के कपड़े तक खराब हो जाते थे। लोगों के लगातार विरोध और शिकायतों के बाद विभाग ने नवरात्र के बाद दशहरे के दिन सड़क पर पैचवर्क कराया। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि इसम...