प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 24 -- कुंडा, संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ से घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार हाईवे पर मृत पड़े सांड़ से टकराने के बाद डिवाइडर से भिड़ गई। इसमें कार सवार सभी लोग घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। लखनऊ के चारबाग निवासी महात्मा प्रसाद का 24 वर्षीय बेटा आलोक कुमार साथियों संग कार से प्रयागराज स्थित संगम में डुबकी लगाकर रविवार रात घर लौट रहा था। रात करीब दो बजे जैसे ही वह लोग मानिकपुर थाना क्षेत्र के भरचक गांव के सामने हाइवे पर पहुंचे। पहले ही किसी वाहन की टक्कर से सड़क पर मरे पड़े सांड़ को देख नहीं पाए और कार उससे टकरा कर डिवाइडर से भिड़ गई। इससे कार सवार आलोक पटेल के साथ ही उसका साथी वंशी लाल मौर्या का 26 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार मौर्या, आशाराम का 18 वर्षीय बेटा अरुण कुमार और सुधीर कुमार का ...