इटावा औरैया, फरवरी 12 -- बकेवर, संवाददाता। आगरा-कानुपर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात मृत अन्ना मवेशी के शव पर कार चढ़कर पलट गई, हादसे में एक महिला और उसके दो बच्चे घायल हो गए। वहीं दूसरी दुर्घटना लवेदी में हुई, जहां बाइक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। क्षेत्र के दिलीपनगर मड़ैया गांव निवासी पंकज निषाद पुत्र बुद्ध सिंह अपनी पत्नी अनीता सात वर्षीय पीयूष व छह वर्षीय एकलव्य के साथ कार से दिल्ली से गांव वापस आ रहे थे। जैसे ही कार करबा खेड़ा गांव के पास राधे राधे ढाबा के सामने पंहुची। तभी हाईवे पर मृत पड़े काले रंग के अन्ना मवेशी के शव से टकराकर पलट गई। अनीता और उनके दोनों बच्चे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पलटी कार और मृत अन्ना मवेशी के शव को हाईवे से हटवाया। तब हाईवे पर यातायात बहाल हो सका। व...