कौशाम्बी, जून 29 -- मंझनपुर, संवाददाता सैनी कोतवाली के विजईपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह हाईवे पर मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। शव त्रिलोकपुर गांव के शिवभवन का था। मृतक के परिजनों ने कपड़े से शिनाख्त की है। सैनी कोतवाली के विजईपुर गांव के समीप शुक्रवार की सुबह एक अधेड़ का क्षत विक्षत शव पाया गया था। पुलिस ने शव के शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। शनिवार को मृतक के दामाद मोहित ने थाने पहुंचकर कपड़े से शव की पहचान की। बताया कि शव उसके ससुर त्रिलोकपुर निवासी शिव भवन पुत्र कालिदास (55) का था। मोहित ने बताया कि ससुर शिवभवन गांव-गांव घूमकर भिक्षा मांगकर भरण पोषण करता था। शुक्रवार सुबह हुए हादसे के बाद दो घंटे तक शव को कई वाहनों ने रौंद दिया था। शव के कई टुकड़े हो गए थे। पुलिस ने ...