उन्नाव, अगस्त 18 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के हाईवे पर बेसहारा मवेशियों के झुंड वाहन चालकों के लिए जान के दुश्मन बन गए। आवास विकास लखनऊ बाईपास दही चौकी, पुरवा मोड़, कुमेदानखेड़ा, मुर्तजानगर, सोनिक व बशीरतगंज पर जगह-जगह मवेशी झुंड के रूप में बैठे रहते। बेसहारा मवेशी हादसों की वजह बने हुए है। मवेशियों के बीच हाईवे पर बैठने से राहगीरों व गाड़ियों को निकालने में परेशानी होती है। आलम यह है कि अधिकारियों की लापरवाही से आवारा मवेशी ही नहीं बल्कि गौशालाओं के टैग लगे गोवंश भी अक्सर हाईवे पर चहल कदमी करते देखे जा सकते हैं। बारिश के दिनों में कई वाहन चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। इतना ही नहीं बेसहारा मवेशी हाईवे पर झुंड के झुंड में दौड़ लगाते हैं। हाईवे का डिवाइडर अचानक कूद कर दूसरी तरफ निकल जाते हैं। जिसे सामने से आ रहे वाहन चालकों को दिखाई नहीं दे...