गाजीपुर, अप्रैल 28 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच- 24 पर मरम्मत कार्य के चलते रविवार को कई स्थान पर भीषण जाम लग गया। इससे दोनों तरफ वाहनों की काफी लंम्बी कतार लग गईं। राहगीरों को चिलचिलाती धूप में घंटों परेशान होना पड़ा। जानकारी होने पर मौके पर यातायात पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आवागमन बहाल हुआ। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस लिया। 56 किमी राजमार्ग का दो हफ्ते पहले 53 करोड़ की लागत से मरम्मत कार्य एनएचएआई के निगरानी में गुडगांवा की एक कम्पनी के द्वारा किया जा रहा है। यह कार्य सैयदराजा से गाजीपुर शहर के जमानियां मोड तक किया जाना है। इसे वर्ष 2026 तक पूरा करना है। मरम्मत के कारण आए दिन जाम से राहगीरों का आवागमन काफी दुश्वार हो गया है। यही नहीं राजमार्ग खोदें जाने से वाहनों के चलते समय उड़ने वाली धूल भी ...