पीलीभीत, फरवरी 17 -- हाईवे पर स्थित मंडी परिसर में दौड़ लगाने गए नवयुवक की बाइक दिनदहाड़े चोरी हो गई। वापस लौटे युवक ने बाइक चोरी देख परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। थाना क्षेत्र के गांव शीतलपुर के रहने वाले अमरपाल ने बताया कि उसका भाई कारज सिंह उसकी स्प्लेंडर बाइक लेकर बिलसंडा में हाईवे पर स्थित मंडी परिसर में दौड़ लगाने गया था। कई लड़के यहाँ रोज ही कैरियर की चाह दौड़ लगाते हैं। कई और बाइकें भी खड़ी थीं। आरोप है कि जब कारज दौड़ लगाकर लौटा तो गेट पर खड़ी बाइक गायब थी। काफी देर खोजबीन करने पर भी कुछ पता नहीं चला। अमरपाल ने मामले की तहरीर बिलसंडा पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर प्रदीप विश्नोई ने बताया, मामले की जांच में पुलिस जुटी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखने मे जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...