अमरोहा, दिसम्बर 15 -- जोया (अमरोहा), संवाददाता। डिडौली क्षेत्र में मुरादाबाद-दिल्ली हाईवे पर रविवार दोपहर बेकाबू वाहन ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक हवा में उछल गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजनौर जिले के शिवाला कलां थाना क्षेत्र के गांव नगला निवासी 18 वर्षीय केशव मजदूर सोमपाल का बेटा था। वह मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था। परिजनों के अनुसार केशव रविवार को मुरादाबाद के डिडौली क्षेत्र के गांव श्योनली में रहने वाले अपने मामा हरपाल के घर जा रहा था। रविवार दोपहर करीब दो बजे केशव हाईवे किनारे स्थित कैनरा बैंक के सामने से गांव की ओर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि केशव करीब दस फीट हव...