कन्नौज, अप्रैल 15 -- मानीम‌ऊ। नेशनल हाईवे पर बेकाबू वाहन ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा सवार कवाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। सदर कोतवाली क्षेत्र के तकिया निवासी उम्मेद अली उम्र 60 वर्षीय मानीमऊ इलाके के उग्गा पुर्वा में रहता था और कबाड़ बीन कर और खेतों में मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था। रविवार को देर रात हरदोई मोड़ से मानीम‌ऊ के उग्गा पुर्वा आ रहा था। तभी नेशनल हाईवे पर मानीम‌ऊ कोल्ड स्टोर के सामने पीछे से बेकाबू वाहन ने रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी । जिससे उम्मेद अली गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सड़क पर पड़ा देख राहगीरों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ...