कन्नौज, सितम्बर 3 -- कन्नौज, संवाददाता। मंगलवार की सुबह नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई, जिससे कार में सवार महिला समेत तीन लोग घायल हो गये। राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई, जबकि घायल कार चालक व महिला को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हायर सेन्टर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव नहरवाल खाई खेड़ा निवासी 22 वर्षीय कुणाल यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव मंगलवार की सुबह तकरीबन 5 बजे कार में सवार होकर कार चालक रिशुपाल पुत्र विजयपाल निवासी बहेरी खेड़ा थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद व नेपाल निवासी 28 वर्षीय सुन्दरी के साथ कानपुर से मुरादाबाद जा रहा था। इस दौरान सदर कोतवाली क्षेत्र में पा...