फिरोजाबाद, नवम्बर 24 -- शासन के निर्देश पर सोमवार को विद्युत विभाग द्वारा हाइवे स्थित सीएल जैन महाविद्यालय के समीप अंडरग्राउंड विद्युत लाइन बिछाने का कार्य किया। अंडरग्राउंड विद्युत लाइन बिछाने के लिए लगभग चार घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखी गई। इसके चलते इंडस्ट्रियल एरिया विद्युत केंद्र के अंतर्गत गणेश नगर समेत तीन क्षेत्र प्रभावित रहे। अंडरग्राउंड विद्युत लाइन डालने के दौरान विभाग के कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। विद्युत केंद्र के अवर अभियंता ने बताया कि बिजनेस प्लान के तहत अंडरग्राउंड विद्युत लाइन बिछाने को लेकर के काफी समय से शासन द्वारा लगातार निर्देशित किया जा रहा था। इसी को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत लाइन डालने को लेकर सुबह 11 बजे से शटडाउन स्वीकृत किया लेकिन किन्हीं कारणों के चलते शटडाउन काफी देरी से मिला। शटडाउन ...