गोरखपुर, अप्रैल 23 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। एम्स क्षेत्र के फोरलेन बाईपास पर रविवार को मिलने पहुंचे प्रेमी जोड़े को लड़की के परिजनों ने पकड़ लिया। सूचना पर युवक के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों ने आपस में बातचीत कर प्रेमी जोड़े की जगदीशपुर ​स्थित मलमलिया के भैरो बाबा मंदिर में शादी करवा दी। मंगलवार को मंदिर में शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद पूरी घटना जानने के लिए परिजनों के पास पूरे दिन कॉल आती रही। हालांकि 'हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक, पिपराइच के एक युवक की शादी एम्स क्षेत्र की युवती से तय हो गई थी। इसके बाद दोनों मोबाइल से बात करने लगे थे। काफी दिनों तक बातचीत होने पर दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। इसी बीच किसी कारण से दोनों परिवार ने शादी का रिश्ता त...