फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। इटावा-बरेली हाईवे पर गुरुवार की सुबह बाइक और बोलेरो की आमने सामने हुयी भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गये। मुख्य रोड पर एक्सीडेंट होने से दो किलोमीटर का लंबा जाम लग गया। इसमे ंफंसकर लोग परेशान हो गए। घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती करया गया है। पुलिस ने पहंुचकर कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। शहर के घुमना बाजार मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार वर्मा, शिवम वर्मा बाइक पर सवार होकर राजेपुर जा रहे थे। दूसरी बाइक पर उजरामऊ निवासी बलवीर सिंह शहर से अपने गांव जा रहे थे। हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो के चालक ने लापरवाही से बोलेरो को चलाते हुये विपरीत दिशा में जाकर दोनों बाइकों में टक्कर मार दी जिससे दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को देखते हुये राजेपुर थान...