बागपत, सितम्बर 14 -- बड़ौत। दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बड़ौली गांव में बाइक सवार व्यक्ति से सवा लाख रुपये और सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने एक को नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। अलीगढ़ के रहने वाले सतेन्द्र ने बताया कि वह बड़ौत में ग्रामीण न्यायालय में कुछ काम से आया था। वापस घर आते समय हाईवे पर बड़ौली गांव में कुछ लोगों ने रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उससे सवा लाख रुपये और सोने की चेन लूट ली। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। बताया कि आरोपियों में एक युवक को उसने पहचान लिया। पीड़ित ने आरोपी संजीव और कई अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...