बरेली, अगस्त 27 -- मीरगंज। हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने बेटे के साथ बाइक से जा रही महिला के कुंडल खींच लिए और फरार हो गए। झपट्टा मारने पर चलती बाइक से गिरकर महिला घायल हो गई। परिजन महिला को अस्पताल ले गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। मीरगंज के मोहल्ला टीचर्स कॉलोनी निवासी शांति देवी बेटी नीतू को दवाई दिलाने बेटे प्रदीप के साथ बाइक से कस्बे के ही निजी अस्पताल जा रही थीं। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे ओवरब्रिज से उतरते वक्त पीछे से एक बाइक पर सवार दो बदमाश आए। पीछे बैठे बदमाश ने झपट्टा मारकर शांति देवी के कान का कुंडल खींच लिया। कुंडल खींचकर बदमाश फरार हो गए। शांति देवी बाइक से गिर गईं, जिससे वह घायल हो गईं। बच्चे उन्हें ठाकर अस्पताल ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों को तलाश किया, लेक...