फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 23 -- मोहम्मदाबाद, संवाददाता। इटावा बरेली हाईवे पर रविवार की सुबह कार की टक्कर से एक दुकानदार की बाइक अनियंत्रित हो गयी।इस बीच पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद पुलिस ने कार और ट्रक को पकड़ लिया है जबकि चालक भाग गए हैं। दुकानदार शादी समारोह से वापस लौट रहा था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। नवाबगंज थाने के ऊंची गधेड़ी सिरौली गांव निवासी 28 वर्षीय संजय उर्फ मिजाजी अपनी बुआ की लड़की की शादी में शामिल होने 22 नवंबर की दोपहर एक बजे बाइक से जनपद मैनपुरी के ग्राम सुमेरपुर गया था। रविवार सुबह 9.30 बजे वापस आते समय इटावा बरेली हाईवे पर नंदगांव पुलिया के पास पहुंचा अचानक सामने गड्ढा आ जाने के कारण गड्ढे को बचाने का प्रयास करते समय सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी l जिससे स...