एटा, जून 6 -- दो मासूम बच्चों और पत्नी के साथ बाइक से बहन के घर जाते समय बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। डाक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की बहन और माता पिता घायल हो गए। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव कठोली निवासी चंद्रभानु अपनी पत्नी पूजा, दो वर्षीय पुत्र निखल तथा एक साल की बेटी लाडो के साथ बाइक पर सवार होकर बहन के घर हिरौंदी जा रहा था। शुक्रवार की दोपहर को बाइक सवार थाना मलावन क्षेत्र के गांव सैंथरी के पास पहुंचे थे कि इसी समय पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि चारों बाइक सवार दूर जा गिरे। हादसे के बाद बोलेरो चालक भगा गया। स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसमें चिकित्सकों ने निखिल को मृत घो...