फरीदाबाद, अप्रैल 8 -- पलवल। गाडी सवार ने रोड़ पर बाइक ठीक चलाने को कहा तो 10-15 लोगों ने कार सवार के साथ मारपीट कर दी। मारपीट करने वाले सभी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। गांव बासवां निवासी सचिन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गत 13 मार्च को वह अपनी गाडी में अपने दोस्तों राहुल नीरज और कृष्ण के साथ कोसी से होडल आ रहे थे। जब वो बाईपास रोड़ पर पहंुचे तो उनके समने से एक बाइक सवार बडी लापरवाही से बाइक को चलाता हुआ आया। जिससे वह दुर्घटनागस्त होने से बाल बाल बच गया। तभी उसने बाइक सवार को समझाया लेकिन वह उसे लडने को आया और उसने अपने 10-15 साथियों को मौके पर बुला लिया। सभी हमलावरों ने उसे और उसके साथियों के साथ मारपीट की और घायल कर दिया। सभी हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में केस...