मेरठ, दिसम्बर 12 -- मेरठ/दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर बहन के साथ बाइक से जा रहे युवक को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। बाइक चला रहा युवक सीने में दर्द उठने पर बाइक से नियंत्रण खो बैठा और बाइक सड़क पर फिसल गई। भाई-बहन दोनों हादसे में घायल हो गए। आसपास के लोग मदद को दौड़े और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। मटौर गांव के पास एक ढाबे के सामने यह हादसा हुआ। घायलों के रिश्तेदार फुरकान ने बताया नंगलाराठी निवासी आसिफ बहन मुस्कान के साथ बाइक से सुरानी गांव स्थित रिश्तेदारी से घर लौट रहा था। हाईवे पर मटौर गांव के पास बाइक चलाते वक्त अचानक आसिफ को हार्टअटैक आया। बाइक अनियंत्रित होने से आसिफ और मुस्कान सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से घायल बहन-भाई को दौराला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बा...