बदायूं, नवम्बर 24 -- बिल्सी, संवाददाता। कछला-शाहबाद हाईवे पर ग्राम मिश्रीपुर के पास रविवार की दोपहर हुए दो अलग-अलग हादसों में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में उपचार को भर्ती कराया गया। पहला हादसा उस समय हुआ, जब मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव मटकुली निवासी श्यामलाल पुत्र ज्ञान सिंह बिल्सी नगर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से आ रहे थे। जैसे ही वह मिश्रीपुर मुकईया गांव के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आए अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रही दूसरी बाइक दुर्घटनाग्रस्त बाइक से टकराने से बच नहीं सकी। इस बाइक पर गौरव पुत्र वीरेंद्र निवासी हाथरस एवं उनके ससुर वीरपाल पुत्र कुंवरपाल निवासी अलीगढ़ सवार थे, जो डाकिया जिला रामपुर को जा रहे थे। सड़क पर पड़ी गिरी हुई बाइक से...