कानपुर, जनवरी 6 -- सरसौल। कानपुर प्रयागराज हाईवे पर रहनस मोड़ के पास मंगलवार सुबह एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे दो राहगीरों को टक्कर मार दी। जिससे राहगीरों समेत बाइक सवार भी घायल हो गया। मंगलवार सुबह हाईवे पर एक बाइक सवार कानपुर से फतेहपुर की तरफ जा रहा था। रहनस मोड़ पर सड़क पार करने के दौरान बाइक सवार ने दो राहगीरों को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार भी गिरकर घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों की पहचान बाइक सवार 18 वर्षीय कमल और पैदल यात्रियों की पहचान भीलवाड़ा निवासी 40 वर्षीय गोपाल गुर्जर और राजस्थान निवासी 38 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...