मेरठ, अक्टूबर 9 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे पर सकौती फ्लाईओवर के पास मंगलवार रात ट्रक का पंचर हुआ टायर बदल रहे दो चालक, एक परिचालक और उनका एक साथी बाइक की टक्कर से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को दौराला सीएचसी और मोदीपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया। दौराला सीएचसी पर चिकित्सक ने घायल ट्रक चालक मोहसीन को मृत घोषित कर दिया। हाईवे पर सकौती फ्लाईओवर के पास मुजफ्फरनगर के थाना जानसठ के महलकी गांव निवासी ट्रक चालक 28 वर्षीय मोहसीन परिचालक गांव निवासी हसीन के साथ मेरठ से ट्रक में सामान लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। सकौती फ्लाईओवर के पास पहुंचने पर टायर में पंचर हो गया जिस पर वह ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर परिचालक के साथ टायर बदलने लगा। इस दौरान ट्रक चालक मोहसीन का भाई साजिद भी पीछे से अपना ट्रक लेकर आ गया और आगे ट्रक...