हाथरस, अगस्त 18 -- हाईवे पर बाइकों की भिड़ंत में तीन घायल, फर्रुखाबाद रेफर: फर्रुखाबाद के ध्यानार्थ सिकंदराराऊ, संवाददाता। शनिवार की देर रात्रि एटा मार्ग हाईवे स्थित गांव जमिसपुर पर बाइको की भिड़ंत में तीन बाइक सवार घायल हो गए। सूचना मिलती ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को सीएचसी लेकर आयी जहां से उन्हें रेफर कर दिया। हर्षित दीक्षित अपने भाई हिमांशु के साथ नोएडा से बाइक पर बैठकर अपने गांव मीरपुर थाना सराय अगहत फर्रुखाबाद जा रहा था। जैसे ही देर रात्रि 12 बजे के लगभग उनकी बाइक हाईवे स्थित गांव जिमिसपुर पर पहुंची। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों भाई तथा अन्य बाइक सवार संजीव कुमार घायल हो गया। घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीर एकत्रित हो गए और घायल हर्षित द्वारा मोबाइल से कोतवाली पुलिस को सूचना दी...