गोंडा, जुलाई 4 -- गोंडा, संवाददाता। शहर में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर जगह-जगह बने गड्ढे राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहे थे। हिन्दुस्तान ने लोगों की समस्या को देखते हुए गुरुवार के अंक में 'हाईवे के गड्ढों पर कुर्सी और बैरियर लगाकर रोक रहे हादसे' शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया। शुक्रवार को शहर के हाईवे पर राहगीरों के लिए जानलेवा बने बड़े गड्ढों को भरने का काम किया गया। शहर में हाईवे की बदहाली उजागर की थी। कचहरी चौराहे के पास टूटी पुलिया पर बने गड्ढे से बचाव के लिए कुर्सी के साथ हरे पत्तों की टहनी रखकर जिम्मेदार कर्त्तव्यों की इतिश्री कर रहे थे। हिन्दुस्तान की हाईवे पर बने गड्ढे की पड़ताल में कचहरी चौराहे पर वाटर सप्लाई के दौरान खोदे गए गए गड्ढे बने जानलेवा, एलबीएस चौराहा के पास हाईवे पर बना गड्ढा पर लग...