एटा, मई 21 -- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाइवे पर स्थित केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय और थर्मल पावर प्लांट के पास फुटओवर ब्रिज निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है। इन तीनों फुटओवर ब्रिज का निर्माण अगले माह तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। इनके निर्माण के बाद स्थानीय लोगों, स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ ही थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को सड़क पार करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक इंद्रेश कुमार ने उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अधिकारी (पश्चिम) को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर स्थित केंद्रीय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं जवाहरपुर थर्मल पावर प्लांट के निकट फुट ओवर ब्रिज के निर्माण की स्वीकृति...