अमरोहा, जुलाई 22 -- बृजघाट व हरिद्वार से कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को भी कांवड़ियों के जत्थे नेशनल व स्टेट हाईवे से गुजरते दिखाई दिए। वापस लौटने वाले स्थानीय कांवड़ियों की सड़कों पर भीड़ लगी रही। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मुस्तैद रही। मंगलवार को सावन माह का शिवरात्रि पर्व है। बड़ी संख्या में कांवड़िये भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इसके चलते कांवड़िये कांवड़ में गंगाजल भरकर लौट रहे हैं। सोमवार देर रात तक हरिद्वार व बृजघाट से कांवड़ियों के लौटने का सिलसिला जारी रहा। जिसे लेकर पुलिस के आला अधिकारी देर रात तक सड़कों पर गश्त करते रहे। मंगलवार सुबह से ही फिर से कांवड़िये अपनी मंजिल की ओर बढ़ना शुरू हो गए। नेशनल हाईवे के अलावा स्टेट हाईवे पर भी कांवड़ियों का रेला दिखाई दिया। बम-बम भोले के जयकारों के साथ कांवड़िये अपनी मंज...