विकासनगर, अगस्त 13 -- त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के दोनों तरफ झाडियां उगने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। झाड़ियों के कारण इस दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। साथ ही यातायात संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। लोगों ने एनएच विभाग से राष्ट्रीय राजमार्ग पर उगी झाड़ियों को काटने की मांग की है। क्षेत्र की मुख्य सड़क त्यूणी-चकराता रोड पर दारागाड़ के पास आधा किलोमीटर हिस्से सावड़ा, शिली खड्ड, रोहटा आदि स्थानों पर झाड़ियां इतनी ज्यादा उगी हुई हैं कि वहां सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। हाईवे पर हर रोज सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है। झाड़ियों के कारण सड़क संकरी दिखती है। इन दिनों क्षेत्र में सेब सीजन होने की वजह से लोडर वाहनों का आवागमन बढ़ा है। ऐसे में सड़क पर साइड देते समय झाड़ियों के कारण दुर्घटना की आंशका बनी र...