अमरोहा, जुलाई 30 -- दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बीती 13 जुलाई की रात फॉर्च्यूनर-अर्टिगा की भिड़ंत में घायल हुए संभल जिले के निवासी कांवड़िये की भी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हुई थी जबकि गाजियाबाद के कारोबारी समेत दोनों कारों में सवार छह लोग गंभीर घायल हुए थे। मामले में मृतक कांवड़िये की पत्नी ने आरोपी फॉर्च्यूनर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में श्योनली की ज्यारत के पास बीती 13 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे हुआ था। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डायवर्जन के चलते हाईवे की दिल्ली-मुरादाबाद लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई थी जबकि वनवे ट्रैफिक प्लान के तहत मुरादाबाद-दिल्ली लेन पर दोनों तरफ का ट्रैफिक दौड़ रहा था। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से आ रही अर्टिगा व मुरादाबाद की त...