हरिद्वार, जुलाई 4 -- हरिद्वार, संवादाता। कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही कांवड़ियों ने गंगाजल लेकर अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान शुरू कर दिया है। प्रशासन ने अभी तक कांवड़ पटरी मार्ग को भी सुचारु नहीं किया। इसलिए कांवड़िए हाईवे से जाने को मजबूर हैं। शिवभक्त बड़े बड़े मटकों, ड्रम में सौ लीटर तक गंगाजल की कांवड़ उठाकर जा रहे हैं। हाईवे से जाने में उनकी जान को भी खतरा है। कुछ दिन पूर्व बहादराबाद में कांवड़ खंडित होने पर हंगामा भी हो गया था। हाईवे पर प्रस्थान से वाहनों की आवाजाही में भी परेशानी होती है कई कई बार तो वाहनों का जाम लग जाता है। भारी भरकम कांवड़ को थोड़ी थोड़ी दूरी पर रखकर कांवड़ियों को आराम करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...