सुल्तानपुर, जून 29 -- चांदा, संवाददाता । शनिवार की रात वाहन की टक्कर से लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना चांदा कोतवाली क्षेत्र के सोनावा गांव के पास हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। अभी पहचान नहीं हो सकी है। रात करीब 12 बजे चांदा कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके बाद राहगीरों की मदद से गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर कमैचा भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने लिखा पढ़ी शुरू कर दी है। शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेजा गया है। चौकी प्रभारी कोइर...