शाहजहांपुर, मार्च 22 -- तिलहर (शाहजहांपुर), संवाददाता। पेशी पर जा रहे कैदियों का वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे पर पुलिस चौकी के सामने छोटा हाथी वाहन से टकराकर पलट गया। पुलिस कर्मियों ने कैदियों एवं पुलिस कर्मियों को वाहन से बाहर निकाला। हादसे में दो कैदियों एवं दो पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आई। मुरादाबाद जेल से दो कैदियों को पुलिस की कैदी गाड़ी से हरदोई पेशी पर ले जाया जा रहा था। कैदी गाड़ी को हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह चला रहे थे। हाईवे पर नगरिया मोड़ पुलिस चौकी के पास बने स्पीड ब्रेकर पर चालक का संतुलन बिगड़ गया और कैदी गाड़ी अनियंत्रित हो गई। राजेंद्र सिंह ने काबू करने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो आगे चल रहे छोटे हाथी से टकराकर कैदी वाहन पलट गया। सूचना पर सामने पुलिस चौकी पर मौजूद हेड कांस्टेबल ज्ञानेंद्र सिंह व विजय ...