बागपत, जुलाई 26 -- दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर मवीकलां गांव के पास ममेरे और फुफेरे भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप में घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बड़ौत क्षेत्र का रहने वाला 24 वर्षीय शिवम गुरुवार को खेकड़ा में अपनी बुआ के यहां आया था। देर शाम वह और उसकी बुआ का लड़का सोनू घर से होटल पर खाना खाने के लिए चले। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर मवींकला के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होते हुए पुलिस बैरिकेड से टकरा गई। जिससे वे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप में घायल हो गए। पता चलते ही परिजन वहां पहुंचे और उन्हें उठाकर उपचार के लिए अस्पताल ले गए। वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई बताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...