मधुबनी, मार्च 11 -- मधवापुर। एनएच-227 पर मुशहरी टोल के पास एक अनियंत्रित पीकअप वैन की ठोकर से बच्चे की मौत मौके पर हो गयी। आस पास के लोग जब तक घटना के विषय में कुछ समझ पाये, उससे पहले वैन लेकर ड्राइवर वहां से भाग निकला था। मृतक मुखियापट्टी पंचायत के मुशहरी टोल का हर्षू कुमार है। यह जानकारी उसके दादा रामलोचन यादव ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...