बरेली, जनवरी 19 -- बरेली। बरेली-लखनऊ हाइवे पर फरीदपुर क्षेत्र में पचौमी और द्वारिकेश चीनी मिल के पास हुए सड़क हादसे में पांच रोडवेज की बसें भी थी। इनमें एक बस पीतलनगरी डिपो, बरेली डिपो, सोहराब गेट डिपो, रुहेलखंड और शाहजहांपुर डिपो की थी। हादसे की सूचना मिलते ही बरेली से एआरएम रुहेलखंड डिपो अरुण कुमार वाजपेई घटना स्थल पर टीम के साथ पहुंचे। पांच बसें हादसे में क्षतिग्रस्त हुईं। पांचों बसों को वर्कशाप भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...