कौशाम्बी, फरवरी 22 -- महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुम्भ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। भीड़ बढ़ती ही जा रही है। भीड़ को नियंत्रित करने में अफसरों के पसीने छूट गए हैं। शनिवार को आईजी ने ड्रोन कैमरे से भीड़ का जायजा लिया। साथ ही पुलिस अफसरों को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। महाशिवरात्रि पर्व के लिए महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। बड़ी संख्या में लोग अपने वाहनों से प्रयागराज जा रहे हैं। कई प्रदेशों से लगातार लोगों की गाड़ियां आ रही हैं। टोल प्लाजा पर शुल्क लगने की वजह से शनिवार को सुबह भीषण जाम लग गया। एएसपी राजेश सिंह, सीओ अवधेश विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर सीबी मौर्या के अलावा वहां तैनात अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मियों के पसीने छूट गए। भीड़ लगातार बढ़ती जा रही थी। हाईवे के दोनों ओर वाह...