हापुड़, जुलाई 10 -- हापुड़। हाईवे स्थित बछलौता गांव के पास मंगलवार रात एक्सेल टूटने से सब्जी से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में एक किसान की मौके पर मौत हो गई, जबकि चालक समेत दस किसान घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन और सब्जी हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। पुलिस के अनुसार जिला अमरोहा के थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव ढबारसी का चालक अरुण पिकअप गाड़ी चलाता है। मंगलवार देर रात वह गांव संतालपुर के किसान हुकुम सिंह, जोगेंद्र, प्रेम सिंह, अरविंद, जयवीर, गांव दमगड़ा के किशन स्वरूप, लक्ष्मण, ब्रह्मपाल, दिनेश, जगपाल व गांव परतापुर के चरण सिंह के साथ सब्जी के कट्टे लेकर दिल्ली स्थित मंडी जा रहा था। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता के पास शिव ढ...