बरेली, नवम्बर 19 -- फतेहगंज पूर्वी। टायर फटने से फतेहगंज पूर्वी में हाईवे पर पलटी ट्रॉली से एक के बाद एक कई वाहन टकरा गए, इससे दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में टिसुआ फ्लाईओवर पर सोमवार रात तीन बजे द्वारिकेश चीनी मिल जा रही गन्ना लदी ट्रॉली का टायर फट गया, इससे ट्रॉली सड़क पर पलट गई। इसके बाद शाहजहांपुर की ओर से आ रही कार ट्राली में पीछे घुस गई। इसके बाद उसके पीछे आ रहा ट्रक भी घुस गया। हादसे में शाहजहांपुर से दिल्ली जा रहे कार सवार मुरादाबाद के कटघर निवासी रजत, उनकी पत्नी राजश्री, सास शीतल, बाबूराम और बच्चे के चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बरेली के निजी अस्पताल भेजा। वहीं गन्ना सड़क पर फैलने से फतेहगंज पूर्वी की ओर से बरेली जा...