गुड़गांव, जून 14 -- सोहना, संवाददाता। गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाईवे पर बरसाती नालों की सफाई के बाद खुले छोड़े गए ढक्कन जानलेवा हादसों को न्योता दे रहे हैं। सफाई के दौरान हटाई गई कंक्रीट की प्लेटों को वापस अपनी जगह नहीं रखा जा रहा है, जिससे ये खुले नाले दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। यह लापरवाही केवल हाईवे तक सीमित नहीं है, बल्कि शहर के आबादी वाले क्षेत्रों और घरों के दरवाजों व रास्तों के किनारे भी ऐसे खुले ढक्कन देखे जा सकते हैं। यह पहली बार नहीं है, जब खुले नालों ने जान पर बन आई है। पिछले साल, 2024 में, बरसात के दौरान भोंडसी के पास एक नाले में गिरने से घामडौज निवासी एक बाइक सवार की मौत हो गई थी। उसका शव नाले में करीब 100 मीटर दूर बह जाने के बाद निकाला गया था। उस घटना के बाद, एनएचएआई ने बरसाती नालों के खुले स्थानों पर प्लेटें लगाकर उन्हे...