हमीरपुर, दिसम्बर 14 -- हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर स्थित जेके सीमेंट प्लांट में लगे ट्रक में देर रात शॉर्टसर्किट से आग लग गई। पहले तो चालक और खलासी ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब नाकाम हुए तो कूदकर भाग निकले। इस कोशिश में दोनों झुलस भी गए। ट्रक हाईवे पर धू-धूकर जल उठा। चालक के सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बांदा जनपद के पपरेंदा निवासी 28 वर्षीय शिवशंकर निषाद ने बताया कि ट्रक मालिक झांसी के निवासी हैं। ट्रक जेके सीमेंट में लगा हुआ है। कल शनिवार को फैक्ट्री से सीमेंट लोड करके हमीरपुर खाली करने गया था। वापस लौटते समय रात करीब 9:30 बजे के आसपास फैक्ट्री से पहले ट्रक में शॉर्टसर्किट से आग लग गई। हादसे के वक्त ट्रक में खलासी भी था। दोनों ने पहले तो केबिन में लगी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन जब लगा कि उनसे आग न...