पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पीलीभीत। जनपद में गन्ना सीजन के दौरान में गन्ना वाहनों के सुरक्षित परिवहन कराए जाने एवं वाहनों में ओवर हाइट एवं ओवरलोडिंग गाना परिवहन न किए जाने के लिए चीनी मिल के प्रबंधक एवं ट्रांसपोर्टरों को निर्देशित किया गया उन्होंने गन्ना परिवहन करने वाले ट्रांसपोर्टर से कहा कि निर्धारित सीमा तक ही वाहनों में गन्ना परिवहन किया जाए।गन्ना परिवहन करने वाले सभी वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप एवं वाहनों से गन्ना बाहर ना गिरे। बैठक में आए ट्रांसपोर्टर दिनेश पटेल ने मुख्य मार्गों पर वृक्षों की छटाई की आवश्यकता बताई। कहा कि वृक्षों की टहनियां वाहनों से टकराती हैं। रेंजर को सर्वे कराकर छँटाई के लिए कहा गया। एआरटीओ ने शीत ऋतु में कोहरे के चलते जिन मार्ग पर सफेद पट्टी धुंधली पड़ चुकी है या मिट गई है। उसे पर पुनः सफेद पट्टी का कार्य कराये जाने...