हरिद्वार, सितम्बर 24 -- श्यामपुर। हाईवे पर ई-रिक्शा संचालन प्रतिबंधित होने के बावजूद बड़ी संख्या में ई-रिक्शे धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इससे विक्रम चालकों की रोज़ी-रोटी पर संकट गहराता जा रहा है। बुधवार को विक्रम मालिक-चालक कल्याण समिति के अध्यक्ष जयकेश गिरी ने एआरटीओ को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। विक्रम चालकों का कहना है कि चंडीघाट चौक से कांगड़ी, श्यामपुर, गाजीवाली और पीली पड़ाव तक ई-रिक्शे लगातार चल रहे हैं। सीमित सवारियां बंट जाने से वाहन की किस्त चुकाना मुश्किल हो गया है। आरोप है कि ई-रिक्शा चालक लापरवाही से वाहन चलाते हैं और कई बार रोकने पर विवाद की स्थिति भी पैदा कर देते हैं। चालकों ने चेताया कि समय रहते रोकथाम न हुई तो दुर्घटना और टकराव की आशंका बढ़ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...