भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर रफ्तार भर रहे बिन नंबर वाले ट्रंक और डंपर की जांच को टीम गठित हो गई है। हाईवे पर बिना नंबर प्लेट के चल रहे बड़े वाहनों पर शिकांजा कसने को एआरटीओ और यातायात विभाग की संयुक्त टीम का गठन हो गया है। टीम द्वारा निर्धारित स्थलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिन नंबर प्लेट वाले वाहनों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। गठित टीम रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक जिले भर में सघन अभियान चलाकर इस तरह के वाहनों पर पैनी नजर रख रही है। अब तक टीम की ओर से एक सप्ताह में आठ ट्रक को सीज भी किया जा चुका है। वहीं 38 ट्रकों का चालान कर भी वसूला जा चुका है। जिले में वाराणसी- प्रयागराज हाईवे 45 किलोमीटर है। वहीं भदोही औराई हाईवे 22 किमी है। यहां से रोजाना सैकड़ों ट्रक मिर्जापुर, वाराणसी,...