रामपुर, मई 19 -- संभागीय परिवहन विभाग ने देर रात क्षमता से अधिक सवारी और बिना मानकों को पूरा किए सड़कों पर दौड़ रही प्राइवेट बसों पर शिकंजा कसा। इस दौरान तीन बसों के चालान किए गए। वहीं, एक बस को सीज कर रोडवेज पर खड़ा करा दिया। एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ हाइवे पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान बरेली की ओर जा रही एक प्राइवेट बस को उन्होंने रोक किया। इस दौरान उसे चेक किया। मानक पूरा न करने पर सीज कर दिया। वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि चेकिंग अभियान में तीन बसों के चालान किए गए। इसके साथ ही एक बस को सीज कर रोडवेज बस स्टैड पर खड़ा कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...