गंगापार, नवम्बर 19 -- बारा तहसील के हाईवे पर निजी बसें, टेंपो, टैक्सी फर्राटा भर रहे हैं। बिना लाइसेंस और परमिट के चल रही बसें सरकारी राजस्व को न केवल चूना लगा रही हैं बल्कि यात्रियों को भी परेशान करते हैं। बारा क्षेत्र से प्रयागराज -रीवा हाईवे और बांदा हाईवे गुजरते हैं। बांदा हाईवे पर शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में रोडवेज की बसें चलाई गई है।जीरो रोड, बांदा, महोबा, चित्रकूट, कैंट, राठ आदि डिपो की बांदा हाईवे पर चलती है और इनका क्षेत्र के प्रमुख कस्बों में ठहराव भी है। इसके बावजूद निजी बसें दोनों हाईवे पर चल रही है। इनके पास न तो मान्य परमिट है न ही अन्य आवश्यक कागजात पूरे हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि बिना परमिट के चल रही बसें सरकारी बसों के आगे आगे चलती है। इससे सरकारी राजस्व का नुकसान होता है। बताया गया कि विरोध करने पर मारपीट पर ...