बुलंदशहर, दिसम्बर 20 -- । कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेशनल हाईवे स्थित बगराई तिराहे के निकट ट्रक में आग लग गई। जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शनिवार की सुबह चालक इरफान निवासी करनाल साहिबगंज चंदौली एवं परिचालक शादाब निवासी रामगढ़ चंदौली ट्रक में पीवीसी, सनमाइका प्लाई को लादकर दिल्ली से बनारस जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे स्थित बगराई बाईपास के निकट अचानक ट्रक के पहिए में आग लग गई। चालक ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। जिसके बावजूद आग फैलती गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ट्रक में आग लगी देख हाईवे पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। एक तरफा वाहन रुक गए। जिसके चलते मौके पर जाम की स्थिति बन गई। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही फाय...