लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- नेशनल हाईवे 30 पर रविवार की शाम को जा रही मारुति वैन में अचानक आग लग गई। हाईवे पर धूं-धूं कर वैन जलती देख हड़कंप मच गया। वैन सवार उतरकर भाग गए। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन जाम लग गया। रहजनिया गांव के निकट सिंह ढाबा पर शाहजहांपुर की तरफ से जा रही मारुति वैन में अचानक आग लग गई। जब तक कोई कुछ समझ पाता, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और वैन धूं-धूं कर जलने लगी। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि लोग उसके नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। मौके पर पहुंची मैगलगंज पुलिस ने एक लेन रोड को बंद कर दिया। एक तरफ से ही वाहन निकाले जा रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो इस मारुति वैन में गैस के रिसाव से आग लगी होगी। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। थाना प्रभारी रविंद्र पांडे ने बताया कि फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई है। गैस...