मेरठ, जुलाई 23 -- हाईवे पर मंगलवार तड़के से ही डाक कांवड़ का कब्जा हो गया। डाक कांवड़ ला रहे शिवभक्त अपने तय लक्ष्य के अनुसार तेजी से अपनी मंजिल की ओर दौड़ते नजर आए। बोल बम के जयकारे और डाक कांवड में लगे डीजों पर बजते भगवान शिव के भजनों से पूरा हाईवे शिवमय हो गया। एक ओर जहां डाक कांवड़िये तेजी से हाइवे से गुजर रहे थे तो वहीं, पैदल कांवड़ ला रहे शिवभक्तों के कदम भी तेजी से मंजिल की ओर बढ़ रहे थे। मंगलवार को कांवड़ यात्रा अपने चरम पर पहुंच गई। पूरे दिन हाइवे पर डाक कांवड़िये ही नजर आए। हर किसी को अपने लक्ष्य को पूरा करने की जल्दी थी। एक तरफ डाक कांवड़ तो दूसरी तरफ पदयात्रा कर कांवड़ ला रहे शिवभक्तों का सैलाब था। केसरिया रंग में रंगा हाईवे बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा। कावड़िये अटूट श्रद्धा के साथ लगातार दौड़ते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे...