सहारनपुर, जून 9 -- बेहट किसी बात को लेकर बाइक सवार दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लात घूंसे और बेल्टें चली। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। घटना रविवार की देर साय की है। बाइक सवार दो पक्षों के लोग कस्बे में हाईवे पर स्थित बस स्टैंड के पास रुके और आपस में मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ा कि एक दूसरे पर लात घूंसे और बेल्टे चलाई। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। हंगामे के चलते मौके पर लोगो की भीड़ जमा हो गई, जिससे जाम की स्थिति बन गई। कस्बे के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बीच बचाव कराया। दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्पेक्टर सूबे सिंह का कह...