अमरोहा, जुलाई 21 -- नेशनल हाईवे पर कांवड़ मार्ग पर रविवार देर रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में एक कांवड़िये की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है। मुरादाबाद जिले मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव लाला टीकर निवासी संजय सिंह का 17 वर्षीय बेटा हिमांशु व रामपुर क्षेत्र के पटवई थाना क्षेत्र के गांव भय्यानगला निवासी साथी आकाश पुत्र मुनेश के साथ बाइक पर सवार होकर जल भरने बृजघाट जा रहा था, इसी दौरान संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव हरथला निवासी कमल सिंह का बेटा विपिन कुमार अपने साथी शनि कुमार के साथ बृजघाट जल भरकर लौट रहा था।डिडौली क्षेत्र में कांवड़ मा...